स्रोत : अरबी

'सुराही' के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी ठंडा करने का बर्तन

'सुराही' के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल रखने का एक प्रकार का प्रसिद्ध पात्र जो प्रायः मिट्टी का और कभी-कभी पीतल या जस्ते आदि धातुओं का भी बनता है

    विशेष
    - यह पात्र बिल्कुल गोल हंडी के आकार का होता है, पर इसका मुँह ऊपर की ओर कुछ दूर तक निकला हुआ गोल नली के आकार का होता है। प्रायः गरमी के दिनों में पानी ठंडा करने के लिए इसका उपयोग होता है। इसे कहीं-कहीं कुज्जा भी कहते हैं।

  • (दर्जी) कपड़े की एक प्रकार की काट जो पान के आकार की होती है और जिसमें मछली की दुम की तरह कुछ कपड़ा तिकोना लगा रहता है
  • नैचे में सबसे ऊपर की ओर वह भाग जो सुराही के आकार का होता है और जिस पर चिलम रखी जाती है
  • आभूषणों के सिरे पर का सुराही के आकार का छोटा खंड

    उदाहरण
    - इस माले की सुराही बहुत सुंदर है।

'सुराही' के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतले और लम्बे गर्दन का घड़ा

'सुराही' के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी का बना जल रखने का पात्र विशेष, कलश, झंझर, कूजा

'सुराही' के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी और सँकरी गर्दन वाला मिट्टी का एक जलपात्र

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा