surbhang meaning in braj
सुरभंग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- टूटे फूटे शब्द , अस्तव्यस्त शब्द
सुरभंग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see स्वरभंग
सुरभंग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रेम, आनंद, भय आदि में होने— वाला स्वर का विपर्यास जो सात्विक भावों के अंदर्गत है
उदाहरण
. स्तंभ स्वर रोमांच सुरभंग कंप वैवर्ण । अश्रु प्रलाप बखानिए आठो नाम सुवर्ण—केशव (शब्द॰) । . क्रोध हरख मद भीत तें वचन और विधि होय । ताहि कहत सुरभंग हैं कवि कोविद सब कोय । — मतिराम (शब्द॰) । . निसि जागे पागे अमल हित की दरसन पाइ । बोल पातरो होत जा सो सुरभंग बताइ । — काव्यकलाधर (शब्द॰) ।
सुरभंग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा