surmaa meaning in hindi
सुरमा के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक खनिज पदार्थ का महीन चूर्ण जिसका उपयोग आँखों की सुंदरता बढ़ाने और उसके अनेक प्रकार के रोगों को दूर करने के लिए अंजन के रूप में होता है, एक प्रकार का प्रसिद्ध खनिज पदार्थ जो प्रायः नीले रंग का होता है और जिसका महीन चूर्ण स्त्रियाँ आँखों में लगाती हैं
विशेष
. यह फ़ारस में लहौल, पंजाब में झेलम तथा बरमा में टेनासरिम नामक स्थान पर पाया जाता है। यह बहुत भारी, चमकीला और भुर-भुरा होता है । इसका व्यवहार कुछ औषधों और कुछ धातुओं को द्दढ़ करने में होता है। प्राय: छापे के सीसे के अक्षरों में उन्हें मज़बूत करने के लिए इसका मेल दिया जाता है। आजकल बाजारों में जो सुरमा मिलता हैं, वह प्रायः काबुल और बुख़ारे के गलोना नामक धातु का चूर्ण होता है। - आँखों में लगाने की सूखी और पीसी हुई दवा, रसांजन
विशेषण
- अत्यंत बारीक पीसा हुआ
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का पक्षी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की पहाड़ी से निकलने वाली एक नदी जो पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी बांग्लादेश में बहती है, एक नदी जो आसाम के सिलह्ट जिले में बहती है
सुरमा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसुरमा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसुरमा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- collyrium, antimony ground into fine powder
सुरमा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुर्मा
सुरमा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक खनिज पदार्थ जिसका बारीक चूर्ण आँखों में अंजन के रूप में लगाया जाता है
सुरमा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंजन की क़िस्म
सुरमा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आँखों में लगाने का औषधिक अंजन
सुरमा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
काजल
उदाहरण
. सुरमा आँख में लगावल जाई।
Noun, Masculine
- kohl.
सुरमा के मगही अर्थ
- एक प्रकार का उत्तम काजल या सुरमा
संज्ञा, पुल्लिंग
- नीले रंग का एक खनिज जिसका महीन चूर्ण आँखों में लगाया जाता है
- वीर व्यक्ति, बहादुर
सुरमा के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आँख में लगाया जाने वाला अंजन
Noun, Masculine
- an eye-liner made of antimony
अन्य भारतीय भाषाओं में सुरमा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सुरमा - ਸੁਰਮਾ
गुजराती अर्थ :
सुरमो - સુરમો
उर्दू अर्थ :
सुर्मा - سرمہ
कोंकणी अर्थ :
सुरमो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा