sushum.naa meaning in hindi

सुषुम्णा

  • स्रोत - संस्कृत

सुषुम्णा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हठयोग और तंत्र के अनुसार शरीर के अंतर्गत तीन प्रधान नाड़ियों में से एक

    विशेष
    . दस नाड़ियों में इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना ये तीन प्रधान नाड़ियाँ मानी गई हैं । कहते हैं, इड़ा और पिंगला नाड़ियों के मध्य में सुषुम्ना है; अर्थात् नासिका के वाम भाग में इड़ा, दक्षिण भाग में पिंगला और मध्य भाग (ब्रह्मरंध्र) में सुषुम्ना नाड़ी स्थित है । सुषुम्ना त्रिगुणमयी और चंद्र, सूर्य तथा अग्नि- स्वरूपिणी है ।

  • वैद्यक के अनुसार चौदह प्रधान नाड़ियों में से एक जो नाभि के मध्य में स्थित है और जिससे अन्य सब नाड़ियाँ लिपटी हुई हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा