सुस्त

सुस्त के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सुस्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • slow, languid
  • indolent
  • lazy, idle
  • in low spirit
  • spiritless, depressed

सुस्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके शरीर में बल न हो , दुर्बल , कमज़ोर
  • चिंता या लज्जा आदि के कारण निस्तेज , उदास , हतप्रभ

    उदाहरण
    . उस दिन की बात का जिक्र आते ही वह सुस्त हो गया।

  • जिसका वेग, प्रबलता या गति आदि कम हो, अथवा घट गई हो , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —होना
  • जिसे कोई काम करने में आवश्यकता से अधिक समय लगाता हो , जिससें तत्परता का अभाव हो , आलसी

    उदाहरण
    . तुम्हारा नौकर बहुत सुस्त है ।

  • जो किसी कारण से धीमा हो गया हो, जिसकी गति मंद हो , धीमी चाल वाला

    उदाहरण
    . छोटी लाइन की गाड़ियाँ बहुत सुस्त होती हैं। . तुस्हारी घड़ी कुछ सुस्त जान पड़ती है।

  • जिसकी बुद्धि तीव्र न हो , जो जल्दी कोई बात न समझता हो

    उदाहरण
    . यह लड़का दरजे भर में सबसे ज्यादा सुस्त है।

  • अस्वस्थ , रोगी , बीमार

सुस्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुस्त के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • जिसमें तत्परता या स्फूर्ति न हो, आलसी, शिथिल, मलिन, उदास

Adjective

  • languid, slow, lazy, idle, inert, sluggish.

सुस्त के मगही अर्थ

विशेषण

  • जो तत्पर न हो, आलसी; धीमी चाल चलने वाला (बैल); उदास, थका हुआ, कमजोर दुर्बल

सुस्त के मैथिली अर्थ

सुस्ते-सुस्ते

विशेषण

  • मन्द, फुरतीसँ रहित
  • शिथिलाङ्ग

  • शनैःशनै:. मन्द-मन्द, लगाल-लागल

Adjective

  • slow, lazy, languid, dull, sluggish, lethargical.
  • tired.

  • slowly: gradually gently.

सुस्त के मालवी अर्थ

  • ढीला सुस्त, आरामतलबी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा