susvar meaning in english

सुस्वर

सुस्वर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुस्वर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • melodious voice/tune
  • hence सुस्वरता (nf)

सुस्वर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सुंदर या उत्तम स्वरयुक्त, जिसका सुर या कंठध्वनि मधुर हो, सुकंठ, सुरीला, मधुर

    उदाहरण
    . गीता ने सुस्वर में माँ सरस्वती की वंदना की।

  • (ध्वनि) अत्यंत ऊँचा या तीक्ष्ण, बुलंद, घोर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुंदर या उत्तम स्वर
  • गरुड़ के एक पुत्र का नाम

    विशेष
    . पुराणों के अनुसार गरुड़ भगवान विष्णु के वाहन हैं।

  • शंख
  • जैनों के अनुसार वह कर्म जिससे मनुष्य का स्वर मधुर और सुरीला होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा