sutaar meaning in hindi
सुतार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी गढ़कर दरवाज़े, मेज, चौकी आदि बनाने वाला कारीगर, बढ़ई
- शिल्पकार, कारीगर
- सुभीता, उपयुक्त समय, सुविधा, क्रि॰ प्र॰—बैठना
- एक प्रकार का सुगंधिद्रव्य
- एक आचार्य का नाम
- सांख्य दर्शन के अनुसार एक प्रकार को सिद्धि, गुरु से पढ़े हुए अध्यात्मशास्त्र का ठीक ठीक अर्थ समझना
संस्कृत ; विशेषण
-
अच्छा, उत्तम
उदाहरण
. कनक रतन मणि पालनी अति गढ़नो काम सुतार । विविध खिलौना भाँति भाँति के गजमुक्ता बहुधार । - अत्यंत उज्वल
- जिसकी आँख की पुतलियाँ सुंदर हो
- अत्यंत उच्च
- चमकीला
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हुदहुद नामक पक्षी
सुतार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसुतार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- smooth harmonious state of things
सुतार के अंगिका अर्थ
विशेषण
- लक, भाग्य, उत्तम, अच्छा, अत्यन्त, अत्यन्त उज्जवल
सुतार के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- सीधा, आसान
सुतार के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्यवस्था, समय मिलना, अच्छा कारोबार
सुतार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- निरंतर प्रवाह
सुतार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दे० 'सुतहार'
उदाहरण
. सरल कंचन खंभ सुंदर रच्यो काम सुतार ।
सुतार के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सुअवसर
उदाहरण
. आज पापा नइखन, घर में खेले के सुतार जागल बा।
Noun, Masculine
- opportune moment, suitable circumstance.
सुतार के मगही अर्थ
संज्ञा
- (सुतरल) कुतार का उलटा; उत्तम संयोग, लाभदायक सुयोग; गाँव के शिल्पी पवनियाँ
सुतार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का काम करने वाला मिस्त्री या कारीगर, बढ़ई।
सुतार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा