सुठि

सुठि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुठि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • good
  • pretty, beautiful

सुठि के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सुंदर, बढ़िया, अच्छा

    उदाहरण
    . तून सरासन बान धरे तुलसी बन मारग में सुठि सौ हैं । . संग नारि सुकुमारि सुभग सुठि राजति बिन भूषन बसति । . बहुत प्रकार किए सब व्यंजन अमित बरन मिष्ठान । अति उज्वल कोमल सुठि सुंदर देखि महरि मन मान ।

  • अतिशय, अत्यंत, बहुत

    उदाहरण
    . सुनि सुठि सहमेउ राजकुमारू । पाकें छत जनु लाग अँगारू ।


अव्यय

  • पूरा पूरा, बिलकुल

    उदाहरण
    . हिए जो आखर तुम लिखे से सुठि लीन्ह परान ।

सुठि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुठि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अच्छाई , भलाई ; सौंदर्य

सुठि के मैथिली अर्थ

  • आदक सुखौंती
  • सोंठि-जकाँ सुखाएकें राखल कोनो वस्तु
  • dry ginger.
  • anything dried in the sun and preserved.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा