suudhaa meaning in hindi

सूधा

सूधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सूधा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सीधा , सरल , भोला , निष्कपट

    उदाहरण
    . को अस दीन दयाल भयो दशरत्थ के लाल से सूधे सुभायन । दौरे गयंद उबारिवबे को प्रभु बाहन छोड़ि उबाहने पापन ।

  • जो टेढ़ा न हो , सीधा

    उदाहरण
    . इमि कहि सबन सहित तब ऊधो । गए नंद गुह मग सूधो ।

  • इस प्रकार पड़ा हुआ कि मुँह, पेट आदि शरीर का अगला भाग ऊपर की ओर हो , चित
  • संमुख का , सामने की

    उदाहरण
    . मुदित मन वर वदन सोभा उदित अधिक उछाह । मनहु दूरि कलंक करि ससि समर सूधो राहु ।

  • जो उलटा न हो , जो ठीक और साधारण स्थिति में हो
  • जो सीधी रेखा में चला गया हो , जिसमें वक्रता न हो

    विशेष
    . और अधिक अर्थों ताथा मुहावरों के लिये दे॰ 'सीधा' ।

    उदाहरण
    . सूधी अँगुरि न निकसै घीऊ ।

सूधा से संबंधित मुहावरे

सूधा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सीधा, सरल, चित्त।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा