सूहा

सूहा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सूहा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का गहरा लाल रंग
  • संपूर्ण जाति का एक संकर राग , विशेष—किसी के मत से यह विभास और मालश्री के मेल से और किसी किसी के मत से विभास और वागीश्वरी के मेल से बना है , इसमें गांधार, धैवत और निषाद तीनों कोमल लगते हैं , इसके गाने का समय ६ दंड से १० दंड तक है , हनुमत् के मत से यह दीपक राग का और अन्य मतों से हिंडोल या भैरव राग का पुत्र है , कुछ लोगों ने इसे रागिनी कहा है और भैरव की पुत्रवधू बताया है

विशेषण

  • विशेष प्रकार के लाल रंग का, लाल

    उदाहरण
    . सूहा चोला पहिर अमोला पिया घट पिया को रिझाओ रे । . सजि सूहें दुकूल सबै सुख साधा ।

सूहा के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • लाल रंग विशेष ; एक संकर राग
  • लाल

सूहा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक माछ

Noun

  • a fish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा