suujaa meaning in kannauji
सूजा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी सुई
सूजा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a big needle, an awl
- distaff
सूजा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बड़ी मोटी सूई, सूआ
उदाहरण
. तन कर गुन औ मन कर सूजा सब्द परोहन भारत । - लोहे का एक औजार जिसका एक सिरा नुकीला और दूसरा चिपटा और छिदा हुआ होता है, इससे कूचबंद लोग कूँचे को छेदकर बाँधते हैं
- रेशम फेरनेवालों का सूजे के आकार का लोहे का एक औजार जो 'मझेरू' में लगा रहता है
- खूँटा जो छकड़ा गाड़ी के पीछे की ओर उसे टिकाने के लिये लगाया जाता है
सूजा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लंबी मोटी सूई जिससे बोरा आदि सीते हैं
सूजा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोरे आदि सीने की बड़ी सुई
सूजा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा