suujii meaning in braj
सूजी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- गेहूँ का दरदरा आटा, गेहूँ का मोटा आटा
सूजी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- semola, semolina
सूजी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गेहूँ का दरदरा आटा जो हलुआ, लड्डू तथा दूसरे पकवान बनाने के काम में आता है
उदाहरण
. माँ सूजी का हलवा बना रही है । -
धातु का वह पतला उपकरण जिसके छेद में धागा पीरोकर कपड़ा आदि सीते हैं, सूई
उदाहरण
. ता दिन सों नेह भरे, नित मेरे गेह आइ गुथन न देत कहै मैं ही देऊँगी बनाय । बर- ज्यो न मानै केहू मोहि लागै डर यही कमल से कर कहूँ सूजी मति गड़ि जाय । - वह सूआ जिससे गड़ेरिए लोग कंबल की पट्टियाँ सीते हैँ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
कपड़ा सीनेवाला, दरजी, सूचिक
उदाहरण
. एक सूजी ने आप दडंवत कर खड़े होकर जोड़ के कहा, महाराज ! दया कर कहिए तो बागे पहराऊँ ।
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का सरेस जो माँड़ और चूने के मेल से बनता है और बाजों के पुर्जे जोड़ने के काम में आता है
सूजी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसूजी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गेहूँ का दरदरा या रवेदान आटा
सूजी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूजी जिसका हलवा बनता है
सूजी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सुई. 2. गेहूँ का रवेदार आटा
सूजी के गढ़वाली अर्थ
सूजि, सुज्जि
- सूजी
स्त्रीलिंग
- सूजी का हलवा, हलुआ, मोहनभोग
- semolina.
Feminine
- a sweet dish made of ghee, sugar and flour or semolina
सूजी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- इंजेक्शन, गेहूँ का रबा
सूजी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'सुज्जी'
सूजी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गहुमक दानादार आँटा जकर हलुआ आदि बनैत अछि
Noun
- sermolina, granulated wheat.
सूजी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दरदरा आटा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा