सोंस

सोंस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सोंस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक बड़ा जलजंतु
  • सोते में श्वास-प्रश्वास से होने वाली आवाज, खर्राटा, घरर नाक बजना

सोंस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Singular

  • a porpoise
  • river pig, a famous large watery creature, usually eight to ten cubits long, has thirty teeth in its jaw

सोंस के हिंदी अर्थ

सूँस

संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन

  • एक प्रसिद्ध बड़ा जलजंतु जो लंबाई में ८ से १२ फुट तक होता है और जिसके हर एक जबड़े में तीस दाँत होते हैं , सूँस , सूसमार

    विशेष
    . यह पानी के बहाव में पाया जाता है और एक जगह नहीं रहता । साँस लेने के लिये यह पानी के ऊपर आता है और पानी की सतह पर थोड़ी देर तक रहता है । शीतकाल में कभी कभी यह जल के बाहर निकल आता है । इसकी आँखें बहुत कमजोर होती हैं और यह मटमैले पानी में नहीं देख सकता । इसका आहार मछलियाँ और झिंगवा है । यह जाल में फँसाकर या बर्छियों से मार मारकर पकड़ा जाता है, इसका तेल जलाने तथा कई दूसरे कामों में आता है ।

    उदाहरण
    . सूँस बहुत ख़तरनाक होता है। . लेन गया वह थाह सूँसि लै गा घिसिआई ।

  • सौंह

    उदाहरण
    . सूँस करे कवड़ी सटे, ते गुण घटे तमाम ।

सोंस के अवधी अर्थ

सूँस

  • पानी का एक बड़ा जानवर

सोंस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नक्र ,एक प्रकारक गोहि

Noun

  • porpoise, dolphin, a kind of crocodile; Delphinus Gangeticus.

सोंस के मालवी अर्थ

सूँस

  • कुछ जैसा जलजीव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा