सूराख़

सूराख़ के अर्थ :

सूराख़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hole, cavity, an aperture

सूराख़ के हिंदी अर्थ

सुराख़

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छेद, छिद्र, मुख, मोखा, विवर, झिरी, मुँह
  • छिद्र
  • शाला, खाना, घर, (लश॰)
  • किसी चीज़ के बीच में खाली जगह
  • फोड़े आदि का वह भाग जहाँ से मवाद आदि निकलता है

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'सुराग'

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छेद, छिद्र

सूराख़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सूराख़ के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छेद, सूराख

सूराख़ के कन्नौजी अर्थ

सूराख, सुराख

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छेद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छेद

सूराख़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छेद, छिद्र;

सूराख़ के बज्जिका अर्थ

सुराख

संज्ञा

  • छिद्र

अन्य भारतीय भाषाओं में सूराख़ के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सूराख़ - سوراخ

पंजाबी अर्थ :

छेक - ਛੇਕ

सुराख - ਸੁਰਾਖ

गुजराती अर्थ :

काणुं - કાણું

छिद्र - છિદ્ર

कोंकणी अर्थ :

भोक

छिद्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा