suuraj-mukhii meaning in braj
सूरजमुखी के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पुष्प विशेष , सूर्यमुखी ; आतिश- बाजी विशेष ; पंख विशेष ; सौर मंडल के आसपास प्रातः सायं रहने वाली बदली
सूरजमुखी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see सूर्यमुखी
सूरजमुखी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का पौधा जिसमें पीले रंग का बहुत बड़ा फूल लगता हैं
विशेष
. यह 4-5 हाथ ऊँचा होता है । इसके पत्ते डंठल की ओर पतले तथा कुछ खुरदुरे और रोईंदार होते हैं । फूल का मंडल एक बालिश्त के करीब होता है । बीच में एक स्थूल केंद्र होता है जिसके चारों ओर गोलाई में पीले पीले दल निकले होते हैं । सूर्यास्त के लगभग यह फूल नीचे की ओर झुक जाता है और सूर्योदय होने पर फिर ऊपर उठने लगता है । इसमें कुसुम के से बीज पड़ते हैं । बीज हर ऋतु में बोए जा सकते हैं, पर गरमी और जाड़ा इसके लिये अच्छा है । यह पौधा दूषित वायु को शुद्ध करनेवाला माना जाता है । वैद्यक में यह उष्णवीर्य, अग्निदीपक, रसायन, चरपरा, कड़ुवा, कसैला, रूखा, दस्तावर, स्वर शुद्ध करनेवाला तथा कफ, वात, रक्तविकार, खाँसी, ज्वर, विस्फोटक, कोढ़, प्रमेह, पथरी, मूत्रकृच्छ्र, गुल्म आदि का नाशक कहा गया है ।उदाहरण
. किसान सूरजमुखी की सिंचाई कर रहा है । - एक प्रकार की आतिशबाजी
- एक प्रकार का छत्र या पंखा
- वह हलकी बदली जो संध्या सबेरे सूर्य मंडल के आसपास दिखाई पड़ती है
सूरजमुखी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौधा जिसमें पीले रंग की बड़े फूल लगते है सूर्यास्त के समय यह फूल नीचे को झूकता जाता है और सूर्योदय होने पर फिर से उठने लगता है
सूरजमुखी के कन्नौजी अर्थ
- सूर्यमुखी, पीले रंग का एक बड़ा फूल जो सूर्य की गति के साथ ऊपर उठता और नीचे झुकता है
सूरजमुखी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक तेल-बीजों वाला बड़ा फूल जो पूर्व की ओर झुका रहता है, वि. ऐसा व्यक्ति जिसकी चमड़ी तथा बाल आँख की बरोंनियों सहित सफेद होते हैं तथा वह सूर्य के प्रकाश में आँखें नहीं खोल पाता है
सूरजमुखी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- सूर्यमुखी, एक तिलहन।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा