suuranjaan meaning in hindi
सूरंजान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
केसर की जाति का एक पौधा जिसका कंद दवा के काम में आता है
विशेष
. यह पश्चिमी हिमालय के समशीतोष्ण प्रदेशों में पहाड़ों की ढाल पर घासों के बीच उगता है और एक बालिश्त ऊँचा होता है । फारस में भी यह बहुत होता है । इसमें बहुत कम पत्ते होते हैं और प्रायः फूलों के साथ निकलते हैं । फूल लंबे होते हैं और सीकों में लगते हैं । इसकी जड़ में लहसुन के समान, पर उससे बड़ा कंद होता है जो कड़वा और मीठा दो प्रकार का होता है । कड़वे को 'सूरंजान तल्ख' और मीठे को 'सूरंजान शीरीं' कहते हैं । मोटा कंद फारस से आता है और खाने की दवा में काम आता है । कड़वा कंद केवल तेल आदि में मिलाकर मालिश के काम आता है । इसके बीज विषैले होते है; इससे बड़ी सावधानी से थोड़ी मात्रा में दिए जाते हैं । यूनानी चिकित्सा के अनुसार सूरंजान रूखा, रुचिकर तथा वात, कफ, पांडुरोग, प्लीहा, संधिवात आदि को दूर करनेवाला माना जाता है ।
सूरंजान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा