suuryaavart meaning in hindi
सूर्यावर्त के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हुलहुल का पौधा, हुरहुर, आदित्य-भक्ता
विशेष
. सूर्यावर्त उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाई जाने वाली एक एकवर्षीय बरसाती वनस्पति होती है जो औषध के रूप में काम आती है। इसके पूरे शरीर पर रोएँ पाए जाते हैं। इसकी पत्तियों से तेल निकाला जाता है। - सुवर्चला, ब्रह्मसौचली
- गजपिप्पली, गजपीपल
-
एक प्रकार का सिर दर्द, अधकपारी, आधासीसी
विशेष
. यह रोग वातज कहा गया है। इसमें सूर्योदय के साथ ही मस्तक में दोनों भँवों के बीच पीड़ा आरंभ होती है और सूर्य की गरमी बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जाती है। सूरज ढलने के साथ ही पीड़ा घटने लगती है और शांत हो जाती है। - बौद्ध मतानुसार एक प्रकार का ध्यान या समाधि
- एक प्रकार का जलपात्र
सूर्यावर्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा