सूतक

सूतक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सूतक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छुतका, जनमा अशौच

Noun

  • ritual pollution caused by the birth in family.2. प्रसव। child delivery.

सूतक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • impurity or defilement which, according to the Hindu tradition, is caused by a death/birth in the family

सूतक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जन्म
  • पारा, पारद
  • अशौच जो संतान होने पर परिवारवालों को होता है, जननाशौच
  • मरणशौच जो परिवार में किसी के मरने पर होता है
  • सूर्य या चंद्रमा का ग्रहण, उपराग, क्रि॰ प्र॰—छूटना, —लगना

सूतक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सूतक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जन्म. 2. जन्म का अशौच

सूतक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृतक का अशौच; बिरादरी या परिवार में किसी की मृत्यु होने पर दसवीं या तेरहवीं तक रहने वाली अशुद्धि; दूसरा अशौच-नातक

सूतक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपवित्र समय, मृत्यु के बाद तेरह दिन का समय, ग्रहणपर्व का ज्योतिष के अनुसार कुछ समय

सूतक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अशौच , जन्म अशौच , मरणाशौच ; चंद्रग्रहण , सूर्यग्रहण ; पारद , पारा

सूतक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर में सन्तान होने या किसी के मरने पर परिवार वालों को लगने वाली अशौच।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा