suutra meaning in english
सूत्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a thread, yarn, fibre
- source
- aphorism
- formula
- sacred thread (जनेऊ
- सूत्र कर्ता) a composer of aphorism (of philosophy, grammar, etc.)
सूत्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूत , तंतु , तार , तागा , डोरा
- यज्ञसूत्र , यज्ञोपवीत , जनेऊ
- प्राचीन कल का एक मान
- रेखा , लकीर
- करधनी , कटिभूषण
- नियम , व्यवस्था
-
थोड़े अक्षरों या शब्दों में कहा हुआ ऐसा पद या वचन जो बहुत अर्थ प्रकट करता हो , सारगर्भित संक्षिप्त पद या वचन , जैसे,—ब्रह्ममूत्र, व्याकरणसूत्र
विशेष
. हमारे यहाँ के दर्शन आदि शास्त्र तथा व्याकरण सूत्र रूप में ही ग्रथित हैं । ये सूत्र देखने में तो बहुत छोटे वाक्यों के रूप में होते हैं, पर उनमें बहुत गूढ़ अर्थ गर्भित होते हैं । - सूत्र रूप में रचित ग्रंथ , जैसे, अष्टाध्यायी, गृह्मसूत्र आदि (को॰) ९
- कारण , निमित्त , मूल
- पता , सूराग , संकेत
- एक प्रकार का वृक्ष
- सूत का ढेर (को॰)
- योजना
- तंतु , रेश , जैसे, मृणालसूत्र (को॰)
- कठपुतली में लगी हुई वह डोरी जिसके आधार पर उन्हें नचाते हैं (को॰)
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तकला, टेकुआ
सूत्र के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसूत्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसूत्र के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसूत्र के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तन्तु सूत का धागा, जनेऊ, नियम, व्यवस्था, कारण, मूल पता, थोड़े अक्षरों में या शब्दों में कहा हुआ ऐसा पद या वचन जो बहुत अर्थ प्रकट करता हो
सूत्र के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सूत। धागा । डोरा ।; जनेऊ ।; प्राचीन कालीन एक तौल या नाप ।; रेखा; कटि भूषण , करधनी ; व्यवस्था, नियम ; व्याकरण सूत्र , ८. कारण , निमित्त , ९. पता , सुराग , १०. वृक्ष विशेष
सूत्र के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सूत, ताग, डोरी; तन्तु
- शीर्षक-जों सार-रूपमे व्यक्त शास्त्रीय सिद्धान्तवाक्य
- यज्ञसूत्र, जनेउ, यज्ञोपवीत
- सूचना आदिक स्रोत, भौजि
- माध्यम, साधन, जरिआ
- बागडोर, रासि, सञ्चालनक अधिकार
Noun
- thread, string, cord; yarn, fibre.
- brief statement of doctrine, aphorism, formula.
- sacred thread.
- cue, trace, source of information.
- means, medium.
- rein, authority to control.
अन्य भारतीय भाषाओं में सूत्र के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सूतर - ਸੂਤਰ
सूह - ਸੂਹ
गुजराती अर्थ :
सुत्र - સુત્ર
दोरो - દોરો
संकेत - સંકેત
उर्दू अर्थ :
सूत - سوت
इशारती कलिमा - اشارتی کلمہ
सुराग़ - سراغ
कोंकणी अर्थ :
धागो
दोरो
सूत्र
संकेत सुराक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा