सुवृत्त

सुवृत्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुवृत्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूरन, जिमीकंद, ओल

    विशेष
    . जिमीकंद एक बहुवर्षीय भूमिगत सब्ज़ी है जिसका वर्णन भारतीय धर्मग्रंथों में भी पाया जाता है। भारत के विभिन्न राज्यों में जिमीकंद के भिन्न-भिन्न नाम ओल या सूरन हैं। पहले इसे गृहवाटिका में या घरों के अगल-बगल की ज़मीन में ही उगाया जाता था।

  • सत् चरित्र, सत् वृत्त या व्यवहार

विशेषण

  • जिसका आचरण या व्यवहार अच्छा हो, सुचरित्र, सच्चरित्र, सदाचारी, नेक
  • गुणवान्
  • साधु
  • सुंदर गोलाकार, वर्तुलाकार
  • (काव्य॰) सुंदर छंदोबद्ध, सुंदर छंद में रचित

सुवृत्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • virtuous, righteous
  • hence सुवृत्ति (nf)

सुवृत्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सच्चरित्र , साधु ; गुणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा