svaati meaning in braj
स्वाति के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
पंद्रहवाँ नक्षत्र
उदाहरण
. मन चातक जल तज्यो स्वाति हित एक रूप व्रत धार्यो।
स्वाति के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the fifteenth of the twenty-seven traditional nakshatras
स्वाति के हिंदी अर्थ
स्वाती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पंद्रहवां नक्षत्र जो फलित ज्योतिष के अनुसार शुभ माना गया है
उदाहरण
. जेहि चाहत नर नारि सब अति आरत एहि भाँति । जिमि चातक चातकि त्रिषित वृष्टि सरद रितु स्वाति । . सीय सुखहिं बरनिय कोहि भाँती । जनु चातकी पाइ जल स्वाती। . चन्द्रमा चित्रा से निकलकर स्वाति में प्रवेश करता है। . भेद मुकता के जेते, स्वाति ही में होतु तेते, रतनन हूँ को कहूँ भूलिहू न होत भ्रम । - खङ्ग, तलवार
- वह समय जब चंद्रमा स्वाति नक्षत्र में होता है
- शुभ नक्षत्रों का एक समूह
- सूर्य की एक पत्नी का नाम
- आकाशस्थ पन्द्रहवाँ नक्षत्र, जो फलित ज्योतिष के अनुसार शुभ माना जाता है
संज्ञा, पुल्लिंग
- उरु और आग्नेयी के एक पुत्र का नाम
विशेषण
- स्वाति नक्षत्र में उत्पन्न
स्वाति के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 27 नक्षत्रों में से पन्द्रहवाँ, जो शुभ माना जाता है
स्वाति के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ज्योतिष गणना में 27 नक्षत्रों में से 15वाँ नक्षत्र जिसका काव्य में भी प्रतीकात्मक महत्व है, स्वाति योग, आषाढ़ के शुक्ल पक्ष में स्वाति नक्षत्र का चन्द्रमा के साथ योग
Noun, Feminine
- fifteenth constellation in astrology, it has symbolic importance in poetry as well, a union of Swati with planet moon.
स्वाति के मगही अर्थ
संज्ञा
- सवाती नक्षत्र
स्वाति के मैथिली अर्थ
स्वाती
संज्ञा
- पनरहम नक्षत्र
Noun
- 15th constellation; See T.III.
स्वाति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा