स्वकीया

स्वकीया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्वकीया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपनी विवाहिता स्त्री , पत्नी
  • साहित्य में नायिका के दो प्रधान भेदों में से एक , वह नायिका या स्त्री जो अपने ही पति में अनुरराग रखनेवाली हो

    विशेष
    . स्वकीया दो प्रकार की कही गई हैं—१

  • ज्येष्ठा और
  • कनिष्ठा , अवस्थानुसार इनके तीन और भेद किए गए हैं— मुग्धा, मध्या और प्रौढ़ा , (विशेष दे॰ ये शब्द)

स्वकीया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

स्वकीया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नायिका जो अपने ही पति में अनुरागवती हो

    उदाहरण
    . कही नायिका तीन विधि, प्रथम स्वकीया मान ।

स्वकीया के मैथिली अर्थ

  • दे. स्वीया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा