svapn-dosh meaning in hindi
स्वप्नदोष के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
निद्रावस्था में वीर्यपात होना जो एक प्रकार का रोग माना जाता है, स्वप्न देखते समय होने वाला वीर्य स्खलन; स्वतःपतन
विशेष
. स्वप्नावस्था में स्त्रीप्रसंग या कोई कामोद्दीपक दृश्य देखकर अथवा यों ही दुर्बलेंद्रिय लोगों का प्रायः वीर्यपात हो जाता है । यह एक भयंकर रोग है जो अधिक स्त्रीप्रसंग या अस्वाभाविक कर्म से धातुक्षीणता होने के कारण होता है । कभी कभी बहुत गरम चीज खाने और कोष्ठबद्धता से भी स्वप्नदोष हो जाता है ।उदाहरण
. कुछ लोग स्वप्नदोष को रोग मानते हैं ।
स्वप्नदोष के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- emission, pollution nocturna
स्वप्नदोष के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- निद्रावस्था में वीर्य का पतन
स्वप्नदोष के मैथिली अर्थ
स्वप्न-दोष
संज्ञा
- स्वप्नमे शुक्रस्खलन
Noun
- spermatorrhoea.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा