स्वरस

स्वरस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्वरस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्वाभिप्राय, आन्तरिक अभिमत

Noun

  • inclination, trend of mind, indication of one's intent.

स्वरस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pure (unadulterated) juice

स्वरस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैद्यक के अनुसार पत्ती आदि को भिगोकर और अच्छी तरह कूट, पीस और छानकर निकाला हुआ शुद्ध रस
  • सहज रसात्मकता, स्वाभाविक स्वाद
  • रचना में सहज आनंद या रसमयता
  • एक विशेष प्रकार का तीक्ष्ण रस या कषाय
  • किसी तैलीय पदार्थ को सिल पर पीसने से उसपर पड़ी हुई चिकनाई
  • स्वजनों के प्रति उत्पन्न भाव, वह भावना जो अपनों के प्रति हो
  • एक पर्वत का नाम
  • अनुरुपता, समानता, तुल्यता
  • स्व अर्थात् आत्मरस या आनंद

विशेषण

  • जो अपनी रुचि के अनुकूल हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा