स्वरभंग

स्वरभंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्वरभंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • soreness/hoarseness (of throat)
  • loss of voice

स्वरभंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आवाज़ का बैठना
  • वैद्यक के अनुसार गले का एक रोग

    विशेष
    . वैद्यक में कहा गया है कि बहुत ज़ोर-ज़ोर से बोलने या पढ़ने, विषपान करने, गले पर भारी आघात लगने या शीत आदि के कारण, वायु कुपित होकर स्वरनली में प्रविष्ट हो जाती है, जिससे ठीक-ठीक स्वर नहीं निकलता। इसी को स्वरभंग कहते हैं।

  • (साहित्य) हर्ष, भय, क्रोध, मद आदि से गला भर आना अथवा जो कुछ कहना हो उसके बदले मुख से और कुछ निकल जाना जो एक सात्विक अनुभाव माना गया है
  • गायन या वादन में सुर का अपनी जगह से उतर जाना
  • उच्चारण में होने वाली बाधा या अस्पष्टता

स्वरभंग के मैथिली अर्थ

स्वर-भङ्ग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वर की विकृति, गला बैठना

Noun, Masculine

  • distortion of voice

स्वरभंग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा