svedan meaning in english

स्वेदन

स्वेदन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्वेदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sweating, perspiration

स्वेदन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पसीना निकलना

    उदाहरण
    . स्वेदन से शरीर का तापमान संतुलित रहता है।

  • वैद्यों का एक यंत्र जिसकी सहायता से ओषधियाँ शोधी जाती हैं

    विशेष
    . एक हँड़िया में तरल पदार्थ (जल, स्वरस, काढ़ा आदि) भरकर उसका मुँह कपड़े से भली भाँति बाँध देते हैं। फिर उस कपड़े के ऊपर उस ओषधि की जिसका स्वेदन करना होता है। पोटली रखकर हँड़िया का मुँह ढकने से अच्छी तरह ढँक देते हैं और बर्तन को धीमी आँच पर चढ़ा देते हैं। इस क्रिया से भाप के द्बारा वह ओषधि शोधी जाती है।

  • पारद की शुद्ध करना, पारद का शोधन
  • इंद्रियमल, कफ, श्लेष्मा
  • वह जिससे स्वेद उत्पन्न हो, स्वेद-जनक वस्तु, बफारा

विशेषण

  • प्रस्वेदजनक, पसीना लाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा