taabiij meaning in hindi
ताबीज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'तावीज'
उदाहरण
. हीरा भुज ताबीज मैं सोहत है यह बान ।
ताबीज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएताबीज के अवधी अर्थ
- दे० तबीज
ताबीज के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कागज या भोजपत्र आदि पर अंकित मंत्र या भभूत आदि सोने-चाँदी कु संपुट में बंद एक उपकरण जिसे लोग गले या बाँह में धारण करते हैं
ताबीज के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ताबीज, गण्डा |
Noun, Feminine
- an amulet, a talisman.
ताबीज के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तंत्र मंत्र या कवच जो किसी संपुट में रखकर पहना जाय, किसी उद्देश्य से बनाया गया यंत्र जो धातु की छोटी सी डिबिया में रखकर या कपडे में सिलकर गले में पहिना जाता है या भुजा पर बाँधा जाता है
ताबीज के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'तबीज'
ताबीज के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जन्त्र मन्त्र या कवच जो किसी संपुट में बन्द करके पहनाया जाता है।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा