ताबीज़

ताबीज़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ताबीज़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • (लोकमान्यता) शरीर के विभिन्न अंगों जैसे गले, बाँह, कमर आदि पर पहना जाने वाला एक प्रकार का जंतर या रक्षा-कवच जिसके बारे में प्राचीन काल से माना जाता है कि वह वर्तमान और भावी अनिष्टों, टोने-टोटकों और बुरे ग्रहों के दुष्प्रभावों से हमारी रक्षा करता है, रक्षा-कवच, तावीज़

    उदाहरण
    . हीरा भुज ताबीज मैं सोहत है यह बान।

ताबीज़ के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तावीज़

ताबीज़ के कन्नौजी अर्थ

ताबीज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काग़ज़ या भोजपत्र आदि पर अंकित मंत्र या भभूत आदि, सोने-चाँदी के संपुट में बंद एक उपकरण जिसे लोग गले या बाँह में धारण करते हैं

ताबीज़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तावीज़, गंडा

Noun, Masculine

  • an amulet, a talisman

ताबीज़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा

  • तंत्र-मंत्र या कवच जो किसी संपुट में रखकर पहना जाए, किसी उद्देश्य से बनाया गया यंत्र जो धातु की छोटी सी डिबिया में रखकर या कपडे में सिलकर गले में पहना जाता है या भुजा पर बाँधा जाता है

ताबीज़ के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तावीज़

ताबीज़ के मालवी अर्थ

ताबीज

  • वह जंत्र-मंत्र या कवच जो किसी संपुट में बंद करके पहनाया जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा