taag-paaT meaning in bhojpuri
ताग-पाट के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विवाह के समय वधू को दिया जाने वाला पहला आभूषण;
उदाहरण
. बिआह में सबसे पहिले ग पाट चढ़ेला।
Noun, Masculine
- first ornament gifted to the bride on her wedding.
ताग-पाट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का गहना जो रेशम के तागे में सोने-चाँदी के टिकड़े आदि पिरोकर बनाया जाता है और जो विवाह के समय पहना जाता है
विशेष
. यह रेशम के तागे में सोने के तीन ठासे या जंतर डालकर बनाया जाता है । यह विवाह में काम आता हैं ।
ताग-पाट से संबंधित मुहावरे
ताग-पाट के अवधी अर्थ
तागपाट
- वह रंगीन धागा जो ब्याह में जेठ वधू के ऊपर डालता है; ताग+पाट (वस्त्र)
ताग-पाट के मगही अर्थ
संज्ञा
- रेशमी धागे में गुंथा एक प्रकार का मंगल सूत्र जो विवाह के अवसर पर वर के बड़े भाई द्वारा बधु को दिया जाता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा