ताई

ताई के अर्थ :

ताई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • फाग

ताई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • father's elder brother's (ताऊ's) wife

Noun, Feminine

  • father's elder brother's wife, paternal uncle's wife

ताई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मच्छर के काटने से होने वाला एक तीव्र एवं जीर्ण संक्रामक रोग जिसमें ठंड लगती है और ज्वर आता है, ताप, हरारत, हलका ज्वर
  • जाड़ा देकर आनेवाला बुखार, जूड़ी, क्रि॰ प्र॰—आना
  • एक प्रकार की छिछली कड़ाही जिसमें मालपूआ, जलेबी आदि बनाते हैं

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाप के बड़े बाई की स्त्री, जेठी चाची

संस्कृत ; अव्यय

  • 'ताईं'-

    उदाहरण
    . भूत खानि में रहो समाई । सब जग जाने तेरे ताई ।


संस्कृत ; विशेषण

  • वही

    उदाहरण
    . साजे सार छत्रीस सिपाई । त्यार हुआ मंडण ताई ।

ताई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ताई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्याह की एक रस्म 2. ढकने की क्रिया 3. माँ की ज्येष्ठिका, ताऊ की पत्नी, पिता के बड़े भाई की पत्नी 4. छिछली कड़ाही

ताई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर पर चोट या मार का नीला दाग, कष्ट सूचक चिन्ह

ताई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अज्ञता , मूर्खता
  • तक ; लिए

    उदाहरण
    . दूरि गयो दरसन के ताई।

  • दे० 'अधमता'

    उदाहरण
    . पुन्यताई धारत उधारत अधमताई नाक ठकुराई की ठसक ठहराई है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा