taa.ii meaning in bundeli
ताई के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- फाग
ताई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- father's elder brother's (ताऊ's) wife
Noun, Feminine
- father's elder brother's wife, paternal uncle's wife
ताई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मच्छर के काटने से होने वाला एक तीव्र एवं जीर्ण संक्रामक रोग जिसमें ठंड लगती है और ज्वर आता है, ताप, हरारत, हलका ज्वर
- जाड़ा देकर आनेवाला बुखार, जूड़ी, क्रि॰ प्र॰—आना
- एक प्रकार की छिछली कड़ाही जिसमें मालपूआ, जलेबी आदि बनाते हैं
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाप के बड़े बाई की स्त्री, जेठी चाची
संस्कृत ; अव्यय
-
'ताईं'-
उदाहरण
. भूत खानि में रहो समाई । सब जग जाने तेरे ताई ।
संस्कृत ; विशेषण
-
वही
उदाहरण
. साजे सार छत्रीस सिपाई । त्यार हुआ मंडण ताई ।
ताई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएताई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- व्याह की एक रस्म 2. ढकने की क्रिया 3. माँ की ज्येष्ठिका, ताऊ की पत्नी, पिता के बड़े भाई की पत्नी 4. छिछली कड़ाही
ताई के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर पर चोट या मार का नीला दाग, कष्ट सूचक चिन्ह
ताई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- अज्ञता , मूर्खता
-
तक ; लिए
उदाहरण
. दूरि गयो दरसन के ताई। -
दे० 'अधमता'
उदाहरण
. पुन्यताई धारत उधारत अधमताई नाक ठकुराई की ठसक ठहराई है।
ताई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा