ताज

ताज के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ताज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • crown
  • diadem

ताज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बादशाह की टोपी , राजमुकुट
  • कलगी , तुर्रा
  • मोर, मुर्गे आदि पक्षियों के सिर पर की चोटी , शिखा
  • दीवार की कँगनी या छज्जा
  • वह बुर्जी जिस मकान के सिरे पर शोभा के लिये बना देते हैं
  • गंजीफे के एक रंग का नाम
  • आगरे का ताजमहल
  • खेल, प्रतिष्ठा आदि में कोई विशेष उच्च स्थिति

    उदाहरण
    . प्रतियोगिताओं में कई खिलाड़ियों के ताज छिन जाते हैं ।

  • आगरे का प्रसिद्ध ऐतिहासिक मक़बरा जिसे शाहजहाँ ने बनवाया था
  • देवताओं, राजाओं आदि के सिर पर रहने वाला एक शिरोभूषण
  • मुर्गे, मोर आदि के सिर पर का पर या मांसल आकर्षक भाग
  • राजाओं या बादशाहों के पहनने का मुकुट
  • महल का संक्षिप्त नाम
  • कलगी
  • शिखा
  • परिंदे के सर की कलग्री, शिखा

ताज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ताज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुकुट, सौर्य

ताज के कन्नौजी अर्थ

ताजु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा का मुकुट 2. कलगी 3. शिखा

ताज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताज (राजा के सिर का ताज); सेहरा

विशेषण

  • सद्य, ताजा, नया, अभी का, 'ताजो' भी प्रयुक्त

ताज के मगही अर्थ

संज्ञा

  • राजाओं के सिर का पहिनावा, मुकुट, कुछ पक्षियों के सिर की कलंगी; ताज महल

ताज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मुकुट, राजमुकुट
  • एक सादा टोपी

Noun

  • crown.
  • a simple cap.

ताज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजमुकुट, मुकुट, मुरगे के सिर की चोटी या कलंगी, शिखा, आगरे का ताजमहल।

अन्य भारतीय भाषाओं में ताज के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ताज - تاج

पंजाबी अर्थ :

ताज - ਤਾਜ

गुजराती अर्थ :

राजमुगट - રાજમુગટ

कोंकणी अर्थ :

राजमुकूट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा