taajmahal meaning in hindi

ताजमहल

  • स्रोत - अरबी

ताजमहल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आगरा का प्रसिद्ध मक़बरा जिसे बादशाह शाहजहाँ ने अपनी प्रिय बेगम मुमताज़महल की स्मृति में बनवाया था

    विशेष
    . ताजमहल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि बेगम ने एक रात को स्वप्न देखा कि उसका गर्भस्थ शिशु इस प्रकार रो रहा है जैसा कभी सुना नहीं गया था। बेगम ने बादशाह से कहा—'मेरा अंतिम काल निकट जान पड़ता है। आपसे मेरी प्रार्थना है कि आप मेरे मरने पर किसी दूसरी बेगम के साथ निकाह न करें, मेरे लड़के को ही राजसिंहासन का अधिकारी बनाएँ और मेरा मक़बरा ऐसा बनवाएँ जैसा कहीं भूमंड़ल पर न हो'। प्रसव के थोड़े दिन पीछे ही बेगम का शरीर छूट गया। बादशाह ने बेगम की अंतिम प्रार्थना के अनुसार जमुना के किनारे यह विशाल और अनुपम भवन निर्मित कराया जिसके जोड़ की इमारत संसार में कहीं नहीं है। यह मक़बरा बिल्कुल संगमरमर का है। जिसमें नाना प्रकार के बहुमूल्य रंगीन पत्थरों के टुकड़े जड़कर बेल बूटों का ऐसा सुंदर काम बना है कि चित्र का धोखा होता है। इस अनुपम भवन को देखते ही मनुष्य मुग्ध हो जाता है। ठगों का दमन करनेवाले प्रसिद्ध कर्नल स्लीमन जब ताजमहल को देखने सस्त्रीक गए, तब उनकी स्त्री के मुँह से यही निकाला कि 'यदि मेरे ऊपर भी ऐसा ही मक़बरा बने', तो मैं आज मरने के लिये तैयार हूँ।

    उदाहरण
    . ताजमहल सदियों से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा