taal meaning in english
ताल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a pond, pool, tank
- a musical measure
- rhythm, rhythmic cycle
- see ताड़
- slapping with the palm the inner side of the thigh as a gesture of challenge or defiance
ताल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
क्षण, समय
उदाहरण
. ढाढी गुणी बोलाविया, राजा तिणही ताल । - तालाब; पोखर
-
वह नीचो भूमि या लंबा चौड़ा गड्ढा जिसमें बरसात का पानी जमा रहता है, जलाशय, पोखरा, तालाब
उदाहरण
. कौन ताल और कौन द्वारा । कहँ होइ हंसा करै बिहारा । कबीर मं॰, पृ॰ ५५५ । -
चश्मे के काँच का एक पल्ला
उदाहरण
. फ्रेम में ताल ठीक से नहीं बैठा है । - हाथ का तल , करतल , हथेली
-
जाँघ या बाहु पर जोर से हथेली मारकर शब्द उत्पन्न करने की क्रिया
उदाहरण
. उसने ताल ठोंककर मनोज को ललकारा । -
वह शब्द जो दोनों हथेलियों को एक दूसरी पर मारने से उत्पन्न होता है , करतलध्वनि , ताली
उदाहरण
. हुलुक, चुटुकुल, प्रतिगीत, वाद्य, ताल, नृत्य, होइतेँ अछ । -
नाचने या गाने में उसके काल और क्रिया का परिमाण, जिसे बीच बीच में हाथ पर हाथ मारकर सूचित करते जाते हैं
विशेष
. संगीत के संस्कृत ग्रंथों में ताल दो प्रकार के माने गए हैं—मार्ग और देशी । भरत मुनि के मत से मार्ग ६० हैं— चंचत्पुट, चाचपुट, षट्पितापुत्रक, उदघट्टक, संनिपात, कंकण, कोकिलारव, राजकोलाहल, रंगविद्याधर, शचीप्रिय, पार्वतीलोचन, राजचूड़ामणि, जयश्री, वादकाकुल, कदर्प, नलकूबर, दर्पण, रतिलीन, मोक्षपति, श्रीरंग, सिंहविक्रम, दीपक, मल्लिकामोद, गजलील, चर्चरी, कुहक्क, विजयानंद, वीरविक्रम, टैंगिक, रंगाभरण, श्रीकीर्ति, वनमाली, चतुर्मुख, सिंहनंदन, नंदीश, चंद्रबिंब, द्वितीयक, जयमंगल, गंधर्व, मकरंद, त्रिभंगी, रतिताल, बसंत, जगझंप, गारुड़ि, कविशेखर, घोष, हरवल्लभ, भैरव, गतप्रत्यागत, मल्लताली, भैरव- मस्तक, सरस्वतीकंठाभरण, क्रीड़ा, निःसारु, मुक्तावली, रंग- राज, भरतानंद, आदितालक, संपर्केष्टक । इसी प्रकार १२० देशी ताल गिनाए गए हैं । इन तालों के नामों में भिन्न भिन्न ग्रंथों में विभिन्नता देखी जाती हैं । इन नामों में से आजकल बहुत प्रचालित हैं । संगीत में ताल देने के लिये तबले, मृर्दग ढोल और मँजीरे आदि का व्यवहार किया जाता है ।उदाहरण
. माँगणहाराँ सीख दी ढोलइ तिणहि ज ताल । -
नाचने-गाने, बजाने आदि में उसके समय और क्रिया का परिमाण ठीक रखने का एक साधन
उदाहरण
. नर्तकी वादक को नृत्य का ताल समझा रही है । . यह राग तीन ताल का है । - अपने जंघे या बाहु पर जोर से हथेली मारकर उत्पन्न किया हुआ शब्द , कुश्ती आदि लड़ने के लिये जब किसी को ललकारते हैं, तब इस प्रकार हाथ मारते हैं
- एक बड़ा, शाखाहीन पेड़ जो खम्बे के रूप में सीधा ऊपर बढ़ता है और जिसके सिरे पर बड़े-बड़े पत्ते होते हैं
- पानी का बड़ा कुंड
-
मँजीरा या झाँझ नाम का बाज
उदाहरण
. ताल भेरि मृदंग बाजत सिंधु गरजन जान । - चश्मे के पत्थर या काँच का एक पल्ला
- तलवार की मूठ
- हरताल
- हाथ पर का कलाई के आगे का वह भीतरी चौड़ा हिस्सा जिसके आगे उँगलियाँ होती हैं
- कँटीले वृक्ष से प्राप्त एक प्रकार का गोल बड़ा फल जिसका गूदा लसदार होता है
- तालीश पत्र ९
- ताड़ का पेड़ या फल
- संगीत में ताल देने के काम आनेवाली दो कटोरियाँ जिनके टकराने से शब्द होता है
- बेल बिल्वफल (अनेकार्थ॰)
- मँजीरे की तरह का गोलाकार धातु के टुकड़ों का जोड़ा जो पूजन आदि के समय बजाया जाता है
- एक कँटीला वृक्ष जिसके फल का छिलका बहुत ही कड़ा और चिकना होता है
- हाथियों के कान फटफटाने का शब्द
- लंबाई की एक माप , बित्ता
- ताला
- तलवार की मूठ
- एक नरक
- महादेव
- दुर्गा के सिंहासन का नाम
- पिंगल मे ढगण के द��सरे भेद का नाम जो एक गुरु और एक लघु का होता है— S १९
- हथेलियों के आघात से उत्पन्न होने वाला शब्द, करतल-ध्वनि, ताली
- ताड़ की ध्वजा (को॰)
- ऊँचाई का एक परिमाण (को॰)
- हाथ की हथेली, कर-तल
- एक नृत्य (को॰)
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
उपाय, दाँव
उदाहरण
. वास बिकट निबला बसै सबल नं लागै ताल ।
संस्कृत ; विशेषण, स्त्रीलिंग
-
ऊँची
उदाहरण
. व्याकुल थीं निस्सीम सिंधु की ताल तरंगें ।
ताल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएताल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएताल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएताल से संबंधित मुहावरे
ताल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- करताल, हथेली, ताली, ताड़ का पेड़, उपनेत्र (चशमें) की पत्थर या कॉच का एक पल्ला मजीरा, मॉझ, वह शब्द जो जॉच या बाहु पर उत्पन्न होता है। जैसे ताल ठोकना, नाचने गाने में उसके काल और क्रिया का परिभाषा
ताल के अवधी अर्थ
संज्ञा
- तालाब सङ्गीत का ताल; तलरी (दे०); सुर-ताल, ताल-सुर
ताल के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तालाब
ताल के कुमाउँनी अर्थ
ताव
संज्ञा, पुल्लिंग
- संगीत में नियतमात्राओं में ताली बजाना, हाथ से हाथ तारण में मारने पर उत्पन्न शब्द, तालाब, वसूले के ऊपर का चौड़ा भाग जो ठोकने-पीटने के काम आता है, पत्थर का सपाट भाग; ताला, किवाड़ बन्द करके उन पर साँकल या जंजीर पर लटकाया जाने वाला उपकरण जो कुंजी से ही खुलत
विशेषण
-
नीचे का, निचला,
उदाहरण
. 'ताव (ताल) छिन'।
ताल के गढ़वाली अर्थ
ताळ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्थिर पानी का पोखर, तालाब
- हथेली, करतल ध्वनि, जांघ आदि पर हथेली के आघात से उत्पन्न ध्वनि; संगीत में नियत मात्राओं में उत्पन्न स्वर, गायन-वादन या नाचने-गाने को नियन्त्रित करने की शैली
Noun, Masculine
- clapping the hands, sound produced by clapping at defined intervals; musical measure.
- pond, pool of stagnant water.
ताल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तालाब, सरोवर, जलाशय, संगीत में निश्चत मात्राओं पर दी जाने वाली हथेली की थाप,
ताल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
कर-तल , हथेली; संगीत अथवा नृत्य का ताल
उदाहरण
. रह्यो बांधि सरस सनाको एक ताल को । - तालाब , छोटा जलाशय
- बाण
-
ताड़ का पेड़
उदाहरण
. तालन 4 ताल पं तमालत पै।
ताल के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
तालाब;
उदाहरण
. बरखा से ताल भर गइल बा।। पहलवान द्वारा जाँघ या बाँह पर जोर से हथेली मारकर उत्पन्न की जानेवाली . पहलवान ताल ठोंकत बाड़न।
Noun, Masculine
- pool.
- a resounding smacking sound by wrestlers.
ताल के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- करतल ध्वनि, ताली, हथेलियों के एक दूसरे पर मारने से उत्पन्न ध्वनि, जाँघ या भुजा पर जोर से हथेली ठोक कर उत्पन्न की गई आवाज, यथा: ताल ठोकल; तालाब, ताल-तलैया, पोखरां; ताड़ या खजूर का पेड़; ताड़; तालमिश्री, खजूर की संगीत अथवा नृत्य में काल और क्रिया का तालमे
ताल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तल अर्थात् कर-तलसँ उच्चरित ध्वनि जे सङ्गीतक सहचारी होइत अछि
- भगल, छद्मचेष्टा, भय-हर्षादिक मिथ्या प्रदर्शन
संज्ञा
- ताड़क गाछ
Noun
- clapping usually accompanying musical beat.
- pretension, coquetry, false gesture.
Noun
- palm tree.
ताल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- करतल, हथेली, करतल ध्वनि, ताली बजाना, तालाब।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा