taaliishpatra meaning in hindi

तालीशपत्र

  • स्रोत - संस्कृत

तालीशपत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तमाल या तेजपत्ते के जाति का एक पेड़

    विशेष
    . यह हिमालय पर सिंध से सतलज तक थोड़ा बहुत और उससे पूर्व सिक्किम तक बहुत अधिक होता है। आसाम में खसिया की पहाड़ियों से लेकर बरdमा तक इसके पेड़ पाए जाते हैं। इसके पत्ते एक लंबे डंठल के दोनों ओर लगते हैं और तेजपत्ते से लंबे होते हैं। डंठल में खजूर की तरह चौकोर ख़ाने से होते हैं। इसकी लकड़ी बहुत खरी होती है। पत्ते बाज़ारों में तालीशपत्र के नाम से बिकते हैं और दवा के काम में आते हैं। वैद्यक में तालीशपत्र मधुर, गरम, कफ़वातनाशक, तथा गुल्म, क्षय रोग और खाँसी को दूर करने वाला माना जाता है।

    उदाहरण
    . तालीशपत्र के पत्ते डंठल के दोनों ओर लगते हैं।

  • दो-ढाई हाथ ऊँचा एक पौधा जो उत्तरी भारत, बंगाल तथा समुद्र के किनारे के देशों में होता है

    विशेष
    . यह भूआँवला की जाति का है। इसकी सूखी पत्तियाँ भी दवा के काम में आती हैं। इसे पनिया आमला भी कहते हैं। इसका पौधा भूआँवले से बड़ा और चिलबिल से मिलता जुलता होता है।

तालीशपत्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा