taalkeshvar meaning in hindi
तालकेश्वर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक औषध जो कुष्ठ, फोड़ा फुंसी आदि में दी जाती है
विशेष
. दो माशे हरताल में पेठे के रस, घीकुआर के रस और तिल के तेल की भावना देते हैं। फिर दो माशे गंधक और एक माशे पारे को मिलाकर कज्जली करते और उसमें भावना दी हुई हरताल मिलाकर फिर सब में क्रम से बकरी के दूध, नींबू के रस और घीकुआर के रस की तीन दिन भावना देते हैं। अंत में सबका गोल कतरा बनाकर उसे हाँड़ी में क्षार के भीतर रख बारह पहर तक पकाते हैं और फिर ठंडा होने पर उतार लेते हैं।
तालकेश्वर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा