taamil meaning in hindi
तामिल के हिंदी अर्थ
तामिल ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
भारत के दूरस्थ दक्षिण प्रांत की एक जाति जो आधुनिक मद्रास प्रांत के अधिकांश भाग में निवास करती है , यह द्रविड़ जाति की ही एक शाखा है
विशेष
. बहुत से विद्वानों की राय है कि तामिल शब्द संस्कृत 'द्राविड' से निकला है । मनुसंहिता, महाभारत आदि प्राचीन ग्रंथों में द्रविड देश और द्रविड जाति का उल्लेख है । मागधी प्राकृत या पाली में इसी 'द्राविड' शब्द का रूप 'दामिलो' हो गया । तामिल वर्णमाला में त, ष, द आदि के एक ही उच्चारण के कारण 'दामिलो' का 'तामिलो' या 'तामिल' हो गया । शंकराचार्य के शारीरक भाष्य में 'द्रमिल' शब्द आया है । हुएनसांग नामक चीनी यात्री ने भी द्रविड देश को चि—मो—लो करके लिखा है । तामिल व्याकरण के अनुसार द्रमिल शभ्द का रूप 'तिरमिड़' होता है । आजकल कुछ विद्वानों की राय हो रही है कि यह 'तिरमिड़' शब्द ही प्राचीन है जिससे संस्कृतवालों ने 'द्रविड' शब्द बना लिया । जैनों के 'शत्रुंजय माहात्म्य' नामक एक ग्रंथ में 'द्रविड' शब्द पर एक विलक्षण कल्पना की गई है । उक्त पुस्तक के मत से आदि तीर्थकर ऋषभदेव को 'द्रविड' नामक एक पुत्र जिस भूभाग में हुआ, उसका नाम 'द्रविड' पड़ गया । पर भारत, मनुसंहिता आदि प्राचीन ग्रंथों से विदित होता है कि द्रविड जाति के निवास के ही कारण देश का नाम द्रविड पड़ा । (दे॰ द्राविड) । -
द्रविड भाषा , तामिल लोगों की भाषा
विशेष
. तामिल भाषा का साहित्य भी अत्यंत प्रचीन है । दो हजार वर्ष पूर्व तक के काव्य तामिल भाषा में विद्यमान हैं । पर वर्णमाला नागरी लिपि की तुलना में अपूर्ण है । अनुनासिक पंचम वर्ण को छोड़ व्यंजन के एक एक वर्ग का उच्चारण एक ही सा है । क, ख, ग, घ, चारहों का उच्चारण एक ही है । व्यंजनों के इस अभाव के कारण जो संस्कृत शब्द प्रयुक्त होते हैं, वे विकृत्त हो जाते हैं; जैसे, 'कृष्ण' शब्द तामिल में 'किट्टिनन' हो जाता है । तामिल भाषा का प्रधान ग्रंथ कवि तिरुवल्लुवर रचित कुरल काव्य है ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की लिपिविशेष
विशेष
. यह लिपि मद्रास अहाते के जिन हिस्सों में प्राचीन ग्रंथ- लिपि प्रचलित थी वहाँ के, तथा उक्त अहाते के पश्चिमी तट अर्थात् मलाबार प्रदेश के तामिल भाषा के लेखों में ई॰ स॰ की सातबीं शताब्दी से बारबर मिलती चली आती है । ('तामिल' शब्द की उत्पत्ति देश और जातिसूचक 'द्रमिल') (द्रविड) शब्द से हुई है । (दे॰ भारतीय प्राचीन लिपिमाला, पृ॰ १३२) ।
तामिल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतामिल के मैथिली अर्थ
विशेषण
- कार्यान्वित, निष्पादित
Adjective
- implemented, executed.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा