taan meaning in hindi
तान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
तालने का भाव या क्रिया , खींच , फैलाव , विस्तार , जैसे, भौंऔं की तान
उदाहरण
. जल मैं मिलि कै नभ अवनी लौं तान तनावति । -
गानै का एक अंग , अनुलोभ विलोम गति से गमन , मुर्च्छना आदि द्वारा राग या स्वर का विस्तार , अनेक विभाग करके सूर का खींचना , लय का विस्ता , आलाप
विशेष
. संगीत दामोदर के मत से स्वरों से उत्पन्न ताम ४९ है । इन ४९ तानों से भी ८३०० कूट तान निकले हैं । किसी किसी मत से कूट तानों की संख्या ५०४० भी मानी गई है ।उदाहरण
. छूटे तान चँदेवा दीन्हा । टाढ़े भ्रगत गावन लीन्हा । - ज्ञान का विषय , ऐसा पदार्थ जिसका बोध इंद्रियों आदि को हो
- कंबल का तान — (गड़ेरिए)
- भाटे का हलड़ा , लहर , तरंग , — *(लश॰)
- लोहे की छड़ जिसे पलंग या हौदे में मजबूती के लिये लगाते हैं , (७) एक प्रकार का पेड़ , (८) सूत्र , सूत , धागा (को॰) , (९) एकरस स्वर , एक ही प्रकार का स्वर (को॰)
तान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतान से संबंधित मुहावरे
तान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सीधा, खींच, विस्तार, फैलाव, लय का विस्ता आलाप
तान के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गीत की वह पंक्ति जो बार-बार दुहराई जाय
तान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- संगीत में स्वर का विचार
तान के कुमाउँनी अर्थ
- तनने या तानने अथवा किसी ओर खिचे हुए होने या खींचे जाने की अवस्था, संगीत की स्वर लहरी, ताना, व्यंग्य, उपालम्ब
तान के गढ़वाली अर्थ
सर्वनाम
- उससे, उसके द्वारा, उसके कारण
- उससे गला बाँध देना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- संगीत में स्वरों का कलापूर्ण विस्तार, गीत का ऊंचा लम्बा स्वर
Pronoun
-
by that, by him, because of that, with the help of that.
उदाहरण
. तान गौळु बांध देन
Noun, Feminine
- tone,note, melody.
तान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गीत का आरोह
तान के ब्रज अर्थ
तरंग
सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक
-
संगीत का स्वर का विस्तार
उदाहरण
. अतिगति जातिभेद सहित ताननि, नननननननन अनियनि गति लीने । - तानने की क्रिया ; खिचाव
-
तानना, खींचना
उदाहरण
. नैन बान लौं कमान लेत भौंहे तानत हो । - फैलाना , पसारना
पुल्लिंग
-
आधार , सहारा
उदाहरण
. कौन को तान ले कीजिये मान ।
स्त्रीलिंग
-
केशवदास के आश्रयदाता इंद्रजीत सिंह के अंतःपुर की वेश्या
उदाहरण
. सोहति सागर राग की, तानतरंग तरंग ।
तान के मगही अर्थ
संज्ञा
- तानने की क्रिया या भाव; फैलाव, विस्तार, खिंचाव; संगीत का आलाप, लयदारी
तान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तनाओ, एक सङ्ग अनेक दिशासँ कर्षण
- (सङ्गीतमे) स्वर-विस्तारण
- कपड़ाक बानि, तानी
- खड़खड़िआमे बाँस लगएबाक लोहाक छड़
Noun
- tension.
- (in music) inflection of voice.
- texture of cloth.
- clamping rods of palanquin.
- See above.
तान के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- राग अलापना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा