taa.nbaa meaning in hindi
ताँबा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लाल रंग की एक धातु जो खानों में गंधक, लोहे तथा और द्रव्यों के साथ मिली हुई मिलती है
विशेष
. यह पीटने से बढ़ सकती है और इसका तार भी खींचा जा सकता है। ताप और विद्युत के प्रवाह का संचार ताँबे पर बहुत अधिक होता है, इससे उसके तारों का व्यवहार टेलीग्राफ आदि में होता है। ताँबे में और दूसरी धातुओं को निर्दिष्ट मात्रा में मिलाने से कई प्रकार की मिश्रित धातुएँ बनती हैं, जैसे—राँगा मिलाने से काँसा, जस्ता मिलाने से पीतल। कई प्रकार के विलायती सोने भी ताँबे से बनते हैं। खूब ठंडी जगह में ताँबा और जस्ता बराबर-बराबर लेकर गला डालें। फिर गली हुई धातु को खूद घोंटे और तोड़ा सा जस्ता और मिला दें। घोंटते-घोंटते कुछ देर में सोने की तरह पीला हो जायगा। ताँबे की खानें संसार में बहुत स्थानों में हैं जिनमें भिन्न-भिन्न यौगिक द्रव्यों के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार का ताँबा निकलता है। कहीं धूमले रंग का, कहीं बैंगनी रंग का, कहीं पीले रंग का। भारत में सिंहभूमि, हजारीबाग, जयपुर, अजमेर, कच्छ, नागपुर, नेल्लोर इत्यादि अनेक स्थानों में ताँबा निकलता है।
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मांस का वह टुकड़ा जो बाज़ आदि शिकारी पक्षियों के आगे खाने के लिए डाला जाता है
ताँबा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएताँबा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएताँबा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- copper
ताँबा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुछ लाल रंग की एक प्रसिद्ध धातु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा