टांड़

टांड़ के अर्थ :

टांड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी के खंभों पर या दो दीवारों के बीच लकड़ी की पटरियाँ या बाँस के लट्ठे ठहराकर बनाई हुई पाटन जिस पर चीज़-असबाब रखते हैं, कमरे, दालान आदि की दीवार पर कुछ ऊँचाई पर लकड़ी की बनाई हुई ऐसी पटरी जिस पर सामान रखा जाता है, कमरों में सामान रखने के लिए घर के भीतर छत के नीचे दीवार से लगाकर बनाई हुई पाटन, परछती
  • लकड़ी के खंभों या पायों से युक्त वह रचना जिसमें सामान रखने के लिए बेड़े बल में कुछ तख़्ते लगे हुए होते हैं, ख़ाना (रैक)
  • मचान जिस पर बैठकर खेत की रखवाली करते हैं
  • बाँस का पोला डंडा जो हल में जुड़ा रहता है और जिसके ऊपरी सिरे पर लकड़ी का कटोरेनुमा टुकड़ा संबद्ध रहता है
  • गुल्ली-डंडे के खेल में गुल्ली पर डंडे का आघात, टोला
  • कंकरीली मिट्टी
  • महिलाओं का एक हस्ताभूषण

    उदाहरण
    . शीला टाँड़ पहनना पसंद करती है।

  • बाँह में पहनने का गहना

    उदाहरण
    . रामदेई टाँड़ पहने हुई है।

टांड़ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • डंडे से गुल्ली पर की हुई चोट

संज्ञा

  • लकड़ी का छोटा आला

टांड़ के कन्नौजी अर्थ

टाँड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मचान
  • सामान रखने के लिए बनी हुई लकड़ी की या ईंट की पाटन

टांड़ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुर्वर भूमि, टापड़, रापड़

Noun, Masculine

  • barren soil

टांड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कम उपजाऊ या ऊसर ज़मीन, ऊँची परती भूमि, पहाड़ी ज़मीन जिसमें फ़सल नहीं लगती

टांड़ के मैथिली अर्थ

  • बाँहिक एक गहना
  • दे. पराँत
  • arm-ring.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा