Taa.ngaa meaning in magahi
टाँगा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बड़ी कुल्हाड़ी; बेंट लगी लोहे की फली; (तांगा) घोड़ागाड़ी, तांगा
टाँगा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की दो पहिए की गाड़ी जिसका ढाँचा इतना ढीला होता है कि वह पीछे की ओर कुछ झुका या लटका या आगे पीछे टँगा भी रहता है , ताँगा
विशेष
. इस में सवारी प्राय: पीछे की ओर ही करके बैठती है और जमीन से इतने पास रहती है कि घोड़े के भड़कने आदि पर झट से जमीन पर उतर सकती है । इस गाड़ी के इधर उधर उलटने का भय भी बहुत कम रहता है । यह प्राय: पहाड़ी रास्तों के लिये बहुत उपयुक्त होती है । इसमें घोड़े या बैल दोनों जोते जाते हैं । - पेड़ काटने और लकड़ी चीरने का एक औज़ार, बड़ी कुल्हाड़ी
टाँगा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटाँगा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- ताँगा
टाँगा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
टाँगी का बड़ा रूप, कुल्हाड़ी, टंक;
उदाहरण
. टाँगा से लकड़ी काटल जाला।
Noun, Masculine
- axe, woodcutter's/carpenter's axe.
टाँगा के मैथिली अर्थ
टाङा, टाङी
- दे. टेङारी
टाँगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा