Taa.nk meaning in magahi
टाँक के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- टांकने या खिलाने की क्रिया या भाव; विधि का लेख; ब्रह्मलेख; कलम का नोंक
टाँक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की तौल जो चार माशे की ( किसी किसी के मत से तीन माशे की) होती है , इसका प्रचार जौहरियों में है
- तीन या चार माशे की एक पुरानी तौल
-
धनुष की शक्ति की परीक्षा के लिये एक तौल जो पचीस सेर की होती थी
विशेष
. इस तौल के बटखरे को धनुष की डोरी में बाँधकर लटका देते थे । जितने बटखरे बाँधने से धनुष की डोरी अपने पूरे संधान या खिंचाव पर पहुंच जाती थी, उतनी टाँके का, वह धनुष समझा जाता था । जैसे,— कोई धनुष सवा टांक का, कोई डेढ टाँक का, यहाँ तक कि कोई तो या तीन टाँक तक होता था जिसे अत्यंत बलवान पुरुष ही चढ़ा सकते थे । - लगभग तीस किलो वज़न का एक पुराना बाट जिसकी सहायता से धनुष की शक्ति की परीक्षा की जाती थी
- जाँच , कूत , अंदाज , आँक
- कलम की नोक
- हिस्सेदारों का हिस्सा , बखरा
-
धातु की चद्दर पर बना हुआ देवता या पूर्वज का ठप्पा या छाप
उदाहरण
. पिताजी ने सुनार से अंबाबाई देवी का एक चांदी का टाँक बनवाकर लिया । -
एक प्रकार का छोटा कटोरा
उदाहरण
. घीउ टाँक मँह सोध सेरावा । लौंग मिरिच तेहि ऊपर नावा ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लिखावट, लिखने का अंक या चिह्न, लिखन
उदाहरण
. छतौ नेह कागर हिये भई लखाय न टाँक । विरह तज्यो उघरयो सु अब सेंहुड़ को सो आँक । -
कलम की नौक, लेखनी का डंक
उदाहरण
. हरि जाय चेत चित सूखि स्याही झरि जाय, बरि जाय कागद कलम टाँक जरि जाय ।
टाँक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- टाँका, धागे आदि की सीवन; वह स्थान जहाँ पर दो वस्तुओं को सुई से सिलकर मिलाने से तागा आदि दिखाई दे; कड़ी धातुओं को आपस में जोड़ने या सटाने के लिए उनके बीच में मुलायम धातु या मसाले से लगाया गया जोड़; नरकुल की लेखनी का अगला व बीच में चिरा हुआ सिरा जिससे सुल
- दे०-टंक, टांका
टाँक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आधी पाल्थी में भूमि के समतल सिकुड़ी हुई टाँग
टाँक के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दे० 'टक'
टाँक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सोअनि, सिआइक एक-एक ग्रन्थि
- धातु जोड़बाक मिश्रधातु
- चुऐत दारू जमा करबाक माट
Noun
- seam, stitch, step in stitching.
- alloy for welding, solder.
- earthen vat for collecting dripping wine.
टाँक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा