टाप

टाप के अर्थ :

टाप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hood (of a tonga, etc.)
  • tramp (of a horse)
  • hoof

टाप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े के पैर का वह सबसे निचला भाग जो जमीन पर पड़ता है और जिसमें नाखून लगा रहता है, घोड़ों का अर्धचंद्राकार पादतल, सुम

    उदाहरण
    . जे जल चलहिं थलहिं की नाई । टाप न बूड़ वेग आधिकाई । तुलसी (शब्द॰) । २

  • घोड़े के पैरों के जमीन पर पड़ने का शब्द, जैसे,—दूर पर घोड़ों की टाप सुनाई पड़ी
  • पलंग के पास का तल भाग जो पृथ्वी से लगा रहता है और जिसका घेरा उभरा रहता है
  • बेंत या और किसी पेड़ की लचीली टहनियों का बना हुआ मछली पकड़ने का झाबा जिसकी पेदी में एक छेद होता है, मछली पकड़ने का ढ़ाँचा
  • मुरगियों के बंद करने का झाबा

टाप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े के पैर का निचला भाग, वह शब्द जो चलते समय घोड़े की पैर से उत्पन्न होता है

टाप के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • टाप

टाप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े के पाँव का सबसे नीचे का भाग, सुम

टाप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गधे, घोड़े आदि का खुर और जमीन पर पड़ने बाला कदम; गधे-घोड़े के खुर के जमीन पर पड़ने से होने वाली ध्वनि, अत्यन्त तीव्र इच्छा, मुँह सूखने का भाव

टाप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टाप, पग, कदम; घोड़े की टाप, छलांग

Noun, Feminine

  • tread, clatter of ones foot, sound of hooves.

टाप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • खुर का बिचला हिस्सा जिस के ज़मीन पर पड़ने पर शब्द हो

टाप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े के पैर का सबसे निचला कड़ा भाग, घोड़े के पैरो की आवाज

टाप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घोड़े का सुम ; घोड़े या गधे के चलते समय पैरों से होने वाला शब्द , टापू पुं० भूमि का वह भाग जो चारों ओर से जल से घिरा हो, द्वीप

टाप के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • घोड़े के पैरों का सबसे नीचे का भाग, खुर; घोड़े के चलने या पैर पटकने की क्रिया; पैरों के जमीन पर पड़ने का 'टपटप' शब्द, घोड़ा आदि के पैर का निशान या चलने का ढंग , दे. 'टापा'

टाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घोड़ाक पदतल
  • घोड़ाक खुर रोपबाक ध्वनि
  • नमहर डेग

Noun

  • hoof of horse.
  • hoof-beat, tap.
  • long pace, stride.

टाप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • घोड़े के पाँव का प्रहार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा