टापा

टापा के अर्थ :

टापा के बुंदेली अर्थ

  • खाँचा, बड़ा पिंजड़ा

टापा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमि का वह विस्तार जिसे टापकर पार करने में कुछ समय लगता हो, टप्पा , मैदान
  • उजाड़ मैदान , ऊसर मैदान
  • उछाल , कूद , छलाँग , फाँद
  • किसी वस्तु को ढकने या बंद करने का टोकरा , झाबा

टापा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टापा से संबंधित मुहावरे

  • टापा देना

    लंबे-लंबे डग बढ़ाते हुए आगे बढ़ना या चलते बनना

टापा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टप्पा, उजाड़ मैदान

टापा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मछली पकड़ने का बाँस की कमाचियों का बना चिलमनुमा ढाँचा जिसके ऊपर से हाथ डालकर मछली पकड़ते हैं, टापी; किसी वस्तु को ढँकने अथवा बंद करने का टोकरा, झाबा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा