taarapiin meaning in angika
तारपीन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का तेल जो चीड़ के पेड़ से निकलता है
तारपीन के हिंदी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
चीड़ के पेड़ से निकाला हुआ तेल
विशेष
. चीड़ के पेड़ में जमीन से कोई दो हाथ ऊपर एक खोखला गड्ढा काटकर बना देते हैं और उसे नीचे की ओर कुछ गहरा कर देते हैं । इसी गहरे किए हुए स्थान में चीड़ का पसेव निकलकर गोंद के रूप में इकट्ठा होता है जिसे गंदा- बिरोजा कहते हैं । इस गोंद से भबके द्वारा जो तेल निकाल लिया जाता है, उसे तारपीन का तेल कहते हैं । यह औषध के काम में आता हैं और दर्द के लिये उपकारी है ।
तारपीन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बारनिश 2. चीड़ की गोंद से तैयार किया हुआ तेल
तारपीन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीड़ के बिरोजे का आसवन से प्राप्त तेल; तारपीन का तेल जो रंग आदि में मिलाया जाता है; (अं०)-टरपनटाइन
तारपीन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चीड़ के लीसा का तेल जो वार्निश और दवा के काम आता है
तारपीन के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- चीड़ के पेड़ का तेल जो औषध, दर्द दूर करने, रंगने आदि में प्रयुक्त होता है
तारपीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा