तारतम्य

तारतम्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तारतम्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • harmony, harmonious relationship (of things)
  • sequence, ascending or descending order

तारतम्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यूनाधिक्य, परस्पर न्यूनाधिक्य का संबंध, एक दूसरे से कमी बेशी का हिसाब
  • उत्तरोत्तर न्यूनाधिक्य के अनुसार व्यवस्था, कमी बेशी के हिसाब से तरतीब
  • दो या कई वस्तुओं में परस्पर न्यूनाधिक्य आदि संबंध का विचार, गुण, परिमाण आदि का परस्पर मिलान

तारतम्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तारतम्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्तर, फरक, तुलनात्मक मूल्य, वैषम्य

Noun

  • difference, be in two minds, comparative value, evaluation by comparison.

अन्य भारतीय भाषाओं में तारतम्य के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तसलसुल - تسلسل

पंजाबी अर्थ :

सिलसिला क्रमबद्धता - ਸਿਲਸਿਲਾ ਕ੍ਰਮਬਦ੍ਧਤਾ

गुजराती अर्थ :

तारतम्य - તારતમ્ય

कोंकणी अर्थ :

तारतम्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा