तारी

तारी के अर्थ :

तारी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • हथेली आपस में बजाने का शब्द, करतलध्वनि; (ताड़) ताड़ के डंठल का रस, ताड़ी, (ताला) ताला-चाबी

तारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bird

तारी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की चिड़िया
  • निद्रा
  • समाधि की अवस्था; ईश्वर के ध्यान में तल्लीन होना, समाधि, ध्यान

    उदाहरण
    . सूनि समाधि लागि गइ तारी । . बिकल अचेत तारी तुम ही त्यों लगी रहै ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'ताड़ी'
  • 'ताली'

    उदाहरण
    . चुटकी तारी थाप दे गऊ जिलाई बेग ।


संस्कृत ; विशेषण

  • उद्धार के योग्य बनानेवाला
  • उद्धार करनेवाला, उद्धारक

तारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताली

तारी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटेआकार का ताला, दोनों हथेलियों से उत्पन्न ध्वनि, नाप जोख, क्या कर लूं? पहनकर नापे

तारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समाधि, ध्यान, मुद्रा ,ताली,करतल ध्वनि ताली के सकत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताला, कान का पट

तारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • करतल ध्वनि

    उदाहरण
    . तारी दै दै हँसत कुँवर ।

  • ताली, चाबी
  • ध्यान , तन्मयता

विशेषण

  • सुसज्जित

    उदाहरण
    . पख्खर सों तारी कैसी बात जाकी झारी उतरत भि० I, ५१६/२३२

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा