तारीफ

तारीफ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तारीफ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • स्तुति, प्रशंसा।

तारीफ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • praise
  • definition, description
  • introduction

तारीफ के हिंदी अर्थ

तारीफ़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्षण, परिभाषा
  • वर्णन, विवरण
  • बखान, प्रशंसा, श्लाघा, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
  • परिचय, पहचान
  • प्रशंसा की बात, विशेषता, गुण, सिफत, जैसे,—यही तो इस दवा में तारीफ है कि जरा भी नहीं लगती
  • किसी व्यक्ति के नाम, धन, गुण, कर्म आदि से संबंध रखनेवाली सब या कुछ बातें जो किसी को बतलाई जाएँ
  • किसी वस्तु, व्यक्ति, आदि या उनके गुणों या अच्छी बातों के संबंध में कही हुई आदरसूचक बात
  • उक्त प्रकार की परिभाषा से यवत वर्णन या विवरण
  • लक्षणों आदि से युक्त परिभाषा

तारीफ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तारीफ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रशंसा, बड़ाई 2. विशेषता 3. परिचय

तारीफ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परिभाषा, परिचय, प्रशंसा, विशिष्टता, ख्याति

तारीफ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सराहना, प्रशंसा

Noun, Masculine

  • praise.

तारीफ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रशंसा, बड़ाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा