तक़लीफ़

तक़लीफ़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तक़लीफ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • trouble, distress
  • ailment

तक़लीफ़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कष्ट, कलेश, दुःख, आपत्ति, मुसीबत, जैसे,—(क) आजकल वह बड़ी तकलीफ से अपने दिन बिताते हैं, (ख) इस तोते को पिंजड़े में बड़ी तकलीफ है
  • विपत्ति, मुसीबत, क्रि॰ प्र॰—उठाना, —करना, —देना, —पाना, —भोगना, —मिलना, —सहना
  • खेद, शोक
  • आमय, रोग, मर्ज, बीमारी
  • मनोव्यथा
  • निर्धनता, मुफलिसी
  • अस्वस्थता के कारण होने वाली पीड़ा
  • शरीर में चोट लगने, मोच आने या घाव आदि से होने वाला कष्ट
  • मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है
  • निर्धनता, मुफ्लिसी, गरीबी

तक़लीफ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

तक़लीफ़ के अंगिका अर्थ

तकलीफ

विशेषण

  • दुःख

तक़लीफ़ के अवधी अर्थ

तकलीफ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कष्ट, दुःख

तक़लीफ़ के कन्नौजी अर्थ

तकलीफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःख, कष्ट, क्लेश

तक़लीफ़ के गढ़वाली अर्थ

तकलीफ

  • कष्ट, तकलीफ, परेशानी, पीड़ा
  • trouble, distress, pain,affliction.

तक़लीफ़ के बज्जिका अर्थ

तकलीफ

संज्ञा

  • कष्ट

तक़लीफ़ के मैथिली अर्थ

तकलीफ

संज्ञा

  • क्लेश

Noun

  • trouble, inconvenience, distress.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा