तारीख़

तारीख़ के अर्थ :

तारीख़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a date
  • an appointed day
  • history

तारीख़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • महीने का हर एक दिन (24 घंटों का), तिथि, दिनांक

    उदाहरण
    . वे चार तारीख़ को आगरा घूमने जा रहे हैं।

  • न्यायालय में मामले की सुनवाई की तिथि

    उदाहरण
    . मैं तारीख़ पर जा रहा हूँ।

  • किसी काम के लिए ठहराया हुआ दिन, कार्य-विशेष के लिए नियत किया हुआ दिन, नियत तिथि

    उदाहरण
    . पूजा के लिए तारीख़ तय कर दी गई है।

  • वह तिथि जिसमें पूर्व काल के किसी वर्ष में कोई ऐसी विशेष घटना हुई हो जिसका उत्सव या शोक मनाया जाता हो अथवा जिसके लिए कुछ रीति व्यवहार प्रति वर्ष करना पड़ता हो, किसी ऐतिहासिक अथवा महत्वपूर्ण घटना का दिन

    उदाहरण
    . अगस्त की 15वीं तारीख़ को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

  • वह शास्त्र जिसमें पहले हो चुकी या भूतपूर्व घटनाओं और स्थितियों का वर्णन हो, इतिहास

    उदाहरण
    . मैंने सुना है कि तारीख अकबरी में कबीर साहब और नानक साहब के विषय में अनेक बातें लिखी हैं।

  • घटना के घटित होने, लेख्य आदि के लिखे जाने का दिन जो कहीं अंकित होता है

    उदाहरण
    . इस किताब पर तारीख़ नहीं लिखी है।

तारीख़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तारीख़ के अवधी अर्थ

  • तारीख

तारीख़ के कन्नौजी अर्थ

तारीख

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिथि
  • कार्य विशेष के लिए नियत हुआ दिन
  • इतिहास

तारीख़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महीने का दिन
  • मुक़दमे में पेशी के लिए निश्चित दिन

Noun, Masculine

  • date; fixed date for hearing a case in the court of law.

तारीख़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईस्वी या हिजरी मास की तिथि

तारीख़ के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • एक सूर्योदय से दूसरे सूर्योदय तक का समय, (चंद्र वर्ष) तिथि, बारह बजे रात के बाद बारह बजे दिन तक का समय (ईश्वी सन्), नित्य दिन
  • किसी काम के लिए निश्चित किया हुआ समय

तारीख़ के मालवी अर्थ

तारीख

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • महीने का हर एक दिन, 24 घंटों का समय
  • नियत तिथि

अन्य भारतीय भाषाओं में तारीख़ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तरीक - ਤਰੀਕ

गुजराती अर्थ :

तारीख - તારીખ

उर्दू अर्थ :

तारीख़ - تاریخ

कोंकणी अर्थ :

तारीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा