तारिका

तारिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - तारका

तारिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक राक्षसी जिसे विश्वामित्र की आज्ञा से श्री रामचंद्र ने मारा था, ताड़का

    उदाहरण
    . तरुनि नाम तारिका ग्यान हरि परसी रार्म।

  • ताड़ी नामक मद्य, ताड़ नामक वृक्ष का रस
  • तारका

    उदाहरण
    . तारिका दुरानी, तमचुर बोले, श्रवन भनक परी ललिता के तान की।

  • फ़िल्म या सिनेमा की नायिका या अभिनेत्री
  • तारीख़

तारिका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तारिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small star
  • cine-actress

तारिका के ब्रज अर्थ

तारका

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तारा
  • आँख की पुतली
  • इंद्रवारुणी लता
  • छंद-विशेष
  • बालि की स्त्री का नाम

तारिका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तारा
  • सिनेमा-अभिनेत्री

Noun

  • star.
  • film actress.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा